कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि आगे से कोरोना संक्रमण के मामले के कारण कोई घरेलू सीरीज स्थगित या रद्द नहीं होगी क्योंकि क्रिकेट ने अब इस वायरस के साथ रहना सीख लिया है.
पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि उन्होंने अब पाकिस्तान दौरा करने वाली टीमों के साथ करार करना शुरू कर दिया है कि कोरोना संक्रमण के इक्के दुक्के मामलों से कोई सीरीज रद्द या स्थगित नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ ‘परफेक्ट 10’ हासिल करने वाले पटेल न्यूजीलैंड की टीम से बाहर
पूर्व टेस्ट कप्तान ने कहा कि पीसीबी वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज स्थगित करने के लिये तैयार हो गया है क्योंकि मेहमान टीम के आठ से नौ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ पॉजिटिव हैं.
उन्होंने कहा, "कोरोना महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना अब हकीकत हो गया है. ऐसे में खिलाड़ियों या अधिकारियों में कुछ मामले आते हैं तो इससे श्रृंखला पर असर नहीं पड़ेगा."