दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड का वातावरण डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड के पक्ष में रहेगा: पैट कमिंस - pat cumins on WTC final

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा, "हमने देखा है कि दोनों टीमों ने कुछ महीने में टेस्ट मैच नहीं खेला है, इसलिए ये कड़ा मुकाबला रहेगा जिसमें कुछ भी हो सकता है. लेकिन वातावरण भारत से ज्यादा न्यूजीलैंड के पक्ष में रहेगा."

Conditions in England will favour New Zealand in WTC final: Pat Cummins
Conditions in England will favour New Zealand in WTC final: Pat Cummins

By

Published : May 26, 2021, 8:48 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का कहना है कि इंग्लैंड का वातावरण अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के पक्ष में रहेगा. कमिंस ने कहा, "ये एक अच्छा मैच होने वाला है. जो मैंने न्यूज में देखा है उस हिसाब से इंग्लैंड में काफी बारिश होगी. वातावरण को देखते हुए यह न्यूजीलैंड के पक्ष में रहेगा."

हालांकि कमिंस ने इस बारे में भविष्यवाणी करने से मना कर दिया कि 18 जून से होने वाले मैच का विजेता कौन होगा.

कमिंस ने कहा, "हमने देखा है कि दोनों टीमों ने कुछ महीने में टेस्ट मैच नहीं खेला है, इसलिए ये कड़ा मुकाबला रहेगा जिसमें कुछ भी हो सकता है. लेकिन वातावरण भारत से ज्यादा न्यूजीलैंड के पक्ष में रहेगा."

कमिंस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 70 विकेट लिए. उनके बाद भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने 13 टेस्ट में 67 विकेट लिए हैं.

28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पसंद आया.

कमिंस ने कहा, "कोरोना के कारण दिक्कतें आई लेकिन मैंने इस चैंपियनशिप का आनंद लिया. हर सीरीज काफी महत्वपूर्ण हो गई थी. मुझे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का प्रारूप पसंद आया. दुर्भाग्य से हमने सीरीज मिस की जिसके कारण हम फाइनल तक नहीं पहुंच सके."

उन्होंने कहा, "हमारा रिकॉर्ड गाबा में काफी अच्छा है. मुझे लगा था कि भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट के पांचवें दिन हम लोग मैच निकाल लेंगे. सब कुछ रणनीति के हिसाब से चल रहा था लेकिन भारत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details