कोलंबो:तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (4/22) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को यहां आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 38 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 34 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 18.3 ओवर में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
भारत की ओर से भुवनेश्वर के अलावा दीपक चाहर ने दो विकेट लिए जबकि क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला. भुवनेश्वर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने मिनोद भानुका (10) और धनंजय डी सिल्वा (9) के विकेट कुल 48 के योग पर गंवा दिए. इन दो बल्लेबाजों के आउट होने के तुरंत बाद अविष्का फर्नाडो भी 23 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद चरीथ असालंका ने आशेन बंडारा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन आशेन (9) अपना विकेट गंवा बैठे और यह साझेदारी बड़ी होने से पहले ही टूट गई.
इसके कुछ समय बाद अर्धशतक की ओर से बढ़ रहे असालंका भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 26 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों के सहारे सर्वाधिक 44 रन बनाए. फिर नए बल्लेबाज के रूप में उतरे वनिंदु हसारंगा खाता खोले बिना आउट हुए.