दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोलंबो T-20: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त - Premadasa Stadium

क्विंटन डी कॉक (नाबाद 58) की शानदार पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकबाले में श्रीलंका को नौ विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

Colombo T 20  South Africa beat Sri Lanka  South Africa Team  Sri Lanka Team  Cricket News  कोलंबो टी 20  दक्षिण अफ्रीका  प्रेमादासा स्टेडियम  कप्तान दासुन शनाका  Premadasa Stadium  Captain Dasun Shanaka
Colombo T-20

By

Published : Sep 13, 2021, 5:16 PM IST

कोलंबो:श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में महज 103 रन बनाकर ऑल आउट हुई. इसके जवाब में मेहमान टीम ने लक्ष्य को 14.1 ओवर में एक विकेट पर 105 रन बना कर मैच को जीत लिया.

डी कॉक ने 48 गेंदों में सात चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली और नाबाद रह कर टीम को सीरीज में बढ़त दिलाई. एडन मारक्रम ने डी कॉक का बखूबी साथ निभाया और उन्होंने भी नाबाद रहकर 19 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना चिंताओं के कारण पांचवें टेस्ट में खेलने से मना किया : गांगुली

वनिंदु हसारंगा ने श्रीलंका की ओर से सधी हुई गेंदबाजी की और उन्हें एकमात्र विकेट मिला. मेजाबन टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (30) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल दूसरे ओवर में ही पांच रन बनाकर आउट हो गए.

परेरा ने सर्वाधिक रन बनाते हुए 25 गेंदो में दौ चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली. परेरा के अलावा भानुका राजपक्षे ने 13 गेंदो में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:US Open: जोकोविच को हराने वाले मेदवेदेव ने शादी की सालगिरह पर पत्नी को दिया उपहार

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई बल्लेबाज बीस का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मारक्रम और तबरेज शम्सी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. जबकि ब्योर्न फोर्टुइन ने दो और एनरिच नॉत्र्जे और कप्तान केशव महाराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच 14 सितम्बर को खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details