दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोट के कारण डी ग्रैंडहोम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से हुए बाहर - Cricket news

ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. दरअसल, कॉलिन चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह टीम में हेनरी निकोल्स को शामिल किया गया है.

De Grandhomme ruled out  De Grandhomme  England Test series  De Grandhomme injury  डी ग्रैंडहोम को लगी चोट  डी ग्रैंडहोम  इंग्लैंड टेस्ट सीरीज  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार  Sports News  Cricket news  Colin de Grandhomme
De Grandhomme ruled out

By

Published : Jun 7, 2022, 4:58 PM IST

लंदन:न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम के चोटिल होने के कारण इंग्लैंड में चल रही टेस्ट सीरीज से उनको बाहर होना पड़ा. इसके बाद उनकी जगह हेनरी निकोल्स को टीम में मौका मिल सकता है, क्योंकि न्यूजीलैंड पहला मैच हारने के बाद सीरीज में मजबूत वापसी करने के बारे में सोच रहा है.

मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन लॉर्डस में पहले टेस्ट में चार दिनों के भीतर पांच विकेट से हार गया, इस दौरान डी ग्रैंडहोम तीसरे दिन गेंदबाजी करते हुए घायल हो गए. उनके स्कैन ने चोट की पुष्टि की है और 35 वर्षीय खिलाड़ी को कम से कम 10-12 सप्ताह के लिए बाहर कर दिया है. इस बारे में न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को पुष्टि की.

यह भी पढ़ें:IND vs SA: इंडिया टीम में KKR के दिग्गज की एंट्री, अब बढ़ जाएगा खिलाड़ियों का दमखम

आने वाले ट्रेंट ब्रिज और हेडिंग्ले में टेस्ट के साथ, न्यूजीलैंड अब डी ग्रैंडहोम की जगह टीम में मजबूत खिलाड़ी को रखने पर विचार कर रहा है. टीम प्रबंधन ने स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया है, जो पहले से ही निकोल्स के कवर के रूप में टीम में थे. उन्होंने कहा, हेनरी निकोल्स अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे.

यह भी पढ़ें:ODI Rankings: पाकिस्तान की दिग्गज खिलाड़ी सिदरा अमीन ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग

रिपोर्ट में कहा गया है कि बाएं हाथ के निकोल्स का औसत 46 टेस्ट में 40 से अधिक का है और उन्होंने फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपना आठवां टेस्ट शतक बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details