नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम कोच रवि शास्त्री ने टी-20 विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ने के बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि वहां ज्यादा दिन नहीं रूकना चाहिए जहां आपका स्वागत न हो."
इससे पहले सौरव गांगुली की अगुवाई वाली बीसीसीआई अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण को टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री के कार्यकाल पूरा कर लेने पर मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने को कह सकती है.
कुंबले 2016-17 के बीच एक साल के लिए भारतीय टीम के कोच थे. उस समय सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समति ने उन्हें शास्त्री की जगह नियुक्त किया था.