दुबई:कोलकाता नाइड राइडर्स से हार के बाद मुंबई की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान से फिसल कर छठे स्थान पर पहुंच गई है. फिलहाल, मुंबई के आठ अंक हैं. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच बॉन्ड ने कहा, हार्दिक अभ्यास कर रहे हैं और खेलने के काफी करीब हैं.
कोच बॉन्ड ने कहा, हम अपने टीम और भारतीय टीम की जरूरतों के बीच का संतुलन बनाए रखना चाहते हैं. ऐसे में हमें उम्मीद है, हार्दिक अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें:IPL 2021: नटराजन की जगह उमरान विकल्प के तौर पर सनराइजर्स से जुड़े
साल 2020 में पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक को भारत और उनके फ्रैंचाइजी ने काफी सावधानी के साथ संभाला है. उन्होंने अमूमन गेंदबाजी भी काफी कम की है. फिर भी विश्व कप टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने विश्वास जताया था कि हार्दिक पूरी तरह फिट हैं और आवश्यतानुसार अपने चार ओवर डालने की क्षमता रखते हैं.