दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सीएम धामी ने उत्तराखंड के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ ऋषभ पंत को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ऋषभ पंत की ओर से बेहद सामान्य परिस्थितियों में लक्ष्य को पूरा किया गया, इससे सभी को प्रेरणा मिलेगी. पंत ने दुनिया में एक मुकाम बनाया है. उन्होंने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है.

Uttarakhands Brand Ambassador Rishabh Pant  Rishabh Pant indian cricketer  Dhami felicitates Rishabh Pant  Chief Minister Pushkar Singh Dhami  team india  क्रिकेटर ऋषभ पंत  ऋषभ पंत  धामी ने ऋषभ पंत को सम्मानित किया  उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर ऋषभ पंत  विकेटकीपर ऋषभ पंत
Uttarakhand's 'Brand Ambassador' Rishabh Pant

By

Published : Aug 12, 2022, 10:52 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य के ‘ब्रांड एम्बेसडर’ क्रिकेटर ऋषभ पंत को सम्मानित किया. नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पंत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से बेहद सामान्य परिस्थितियों में अपने संकल्प एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से लक्ष्य को पूरा किया है, उससे सभी को प्रेरणा मिलेगी.

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि पंत ने दुनिया में एक मुकाम बनाया है और देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिकेटर को उत्तराखंड ब्रांड एम्बेसडर के रूप में सम्मानित करने से राज्य में खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों के लिए बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है ताकि वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएं. इस संबंध में उन्होंने कहा कि पंत जैसे खिलाड़ी से सभी प्रेरित होंगे और प्रदेश में खेलों के प्रति अच्छा माहौल बनेगा.

यह भी पढ़ें:एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली ने शुरू की ट्रेनिंग

इस मौके पर पंत ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें प्रदेश के लिए कुछ करने का मौका दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को बेहतर खेल माहौल प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. पंत (24) का जन्म उत्तराखंड के रूड़की में हुआ था. उन्हें राज्य सरकार ने पिछले साल दिसंबर में राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था.

यह भी पढ़ें:IND vs ZIM: धवन से छिनी जिम्बाब्वे दौरे की कप्तानी, इस ओपनर को मिली टीम की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details