नई दिल्ली : CJI धन्नजय यशवंत चंद्रचूड़ ( डीवाई चंद्रचूड़ ) क्लासिकल म्यूजिक के साथ-साथ क्रिकेट के भी फैंन हैं. उन्होंने एक न्यूज चैनल के शो में बताया कि वो शास्त्रीय संगीत सुनते हैं. मुख्य न्यायाधीश कुमार गंधर्व के गानों के भी शौकीन हैं. जयपुर घराने की शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर के गाने भी वो सुनते हैं. सीजेआई को वेस्टर्न म्यूजिक भी पसंद हैं. वो नोबेल पुरस्कार विजेता बॉब डिलन के भी फैन हैं. बॉब डिलन का जन्म 1941 में मिनसोटा में हुआ था.
संगीत के प्रति लगाव के चलते चंद्रचूड़ ने रेडियो जॉकी ( Radio Jockey ) के तौर पर भी काम किया. संगीत के अलावा उनकी क्रिकेट में रुचि है. उन्होंने शो में कहा, 'क्रिकेट देखना का समय नहीं मिलता. लेकिन मैच के बाद कई बार रीप्ले जरुर देखता हूं.' उन्होंने कहा कि पसंदीदा क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid ) हैं. राहुल टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य बल्लेबाजी कोच हैं. द्रविड़ ने भारत के लिए 511 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.