दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SA: चीफ सेलेक्टर का दावा- टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करेगा यह खिलाड़ी - रुतुराज गायकवाड़

चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की सराहना करते हुए कहा, महाराष्ट्र का यह बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए बेहद सफल हो सकता है. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19, 21 और 23 जनवरी को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.

Chetan Sharma  Ruturaj Gaikwad  opportunity  मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा  मुख्य चयनकर्ता  चेतन शर्मा  दक्षिण अफ्रीका  वनडे सीरीज  बल्लेबाज  रुतुराज गायकवाड़  IND vs SA ODI Series
Chetan Sharma Statement

By

Published : Jan 1, 2022, 10:41 PM IST

नई दिल्ली:भारत के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शनिवार को कहा, दक्षिण अफ्रीका के आगामी वनडे सीरीज के लिए फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को सही समय पर मौका मिला है. युवा बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम के लिए चमत्कार कर सकते हैं.

शर्मा की अगुवाई वाली वरिष्ठ चयन समिति ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की, जो क्रमश: 19, 21 और 23 जनवरी को पार्ल और केप टाउन में खेली जाएगी.

यह भी पढ़ें:OMG! अब हरभजन सिंह ने MS धोनी पर लगाया बड़ा आरोप

चेतन शर्मा ने टीम चयन पर कहा, बिल्कुल उन्हें सही समय पर मौका मिला है. वह टी-20 टीम में थे और अब वह वनडे टीम में भी हैं. जहां भी उनकी जगह बनाई जा सकती है. चयनकर्ता उन्हें मौका दे रहे हैं.

24 साल के गायकवाड़ आईपीएल के 2021 सीजन में 45.35 की औसत से 635 रन बनाने वाले प्रमुख रन-स्कोरर थे. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को यूएई में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें:भारत की इस हार को लेकर PAK कप्तान बाबर ने उगला जहर

युवा बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा, टूर्नामेंट में अग्रणी स्कोरर बनने के लिए, केवल पांच मैचों में 603 रन बनाए. मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि ऋतुराज को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया था और अब यह प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वह कब खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें:India Team Practices: न्यू डे...न्यू ईयर...नई शुरुआत और वही फोकस

ABOUT THE AUTHOR

...view details