नई दिल्ली :टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दिल्ली में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मैच खेलेंगे. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह यह अफवाह उड़ रही है कि क्या ये मैच पुजारा के टेस्ट करियर का लास्ट मुकाबला होगा. चेतेश्वर पुजारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने आगे के प्लान के बारे में बताया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पुजारा के परफॉर्मेंस में पर सबकी नजरें टिकी रहने वाली हैं.
चेतेश्व पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 100वां मैच खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. पुजारा के पास इस मुकाबले में नया रिकॉर्ड बनाने का एक सुनहरा मौका है. पुजारा 100वें टेस्ट में शतक लगाकर पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक 100वें टेस्ट मैच में किसी भारतीय खिलाड़ी ने शतक नहीं जड़ पाया है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें पुजारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आ रहे हैं. चेतेश्व पुजारा ने अपने 100वें टेस्ट के बाद संन्यास लेने की खबरों पर फिलहाल विराम लगा दिया. पुजारा का कहना है कि ये सब अटकलें है.