दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cheteshwar Pujara का टेस्ट टीम से पत्ता साफ, पिता बोले- मेरा बेटा एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करेगा - india tour of west indies

चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज के लिए घोषित भारतीय टेस्ट टीम के लिए नहीं चुना गया है. जिसको लेकर उनके पिता और कोच अरविंद पुजारा ने कहा है कि मेरा बेटा दोबारा से टीम इंडिया में वापसी करेगा. उसने मेहनत करनी शुरू कर दी है.

arvind pujara and cheteshwar pujara
अरविंद पुजारा और चेतेश्वर पुजारा

By

Published : Jun 24, 2023, 8:29 PM IST

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला की टीम से बाहर किये गये अनुभवी चेतेश्वर पुजारा के पिता और कोच अरविंद पुजारा को उम्मीद है कि उनका बेटा एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी करेगा. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर किए जाने के बाद क्रिकेट जगत में कई लोगों का मानना है कि पुजारा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया.

अरविंद ने कहा कि उनका बेटा राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकता है और उसने पहले ही दलीप ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, 'वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत है. मैं चयन के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकता. लेकिन मैंने जो देखा है, वह अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा है. वह वेस्टइंडीज टीम की घोषणा के बाद उसी दिन नेट पर कड़ी मेहनत कर रहा था. उन्होंने आगे कहा, 'उसने दलीप ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर दी है और काउंटी सर्किट पर खेलना जारी रखेगा. एक पिता और कोच के रूप में, मेरे लिए यह मानने का कोई कारण नहीं है कि वह वापसी क्यों नहीं कर सकता'.

पुजारा (35 वर्ष) ने शनिवार को ट्विटर पर नौ सेकंड का वीडियो साझा किया है जिसमें वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिख रहे है. इस दिग्गज बल्लेबाज को टीम से बाहर किये जाने पर पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी निराशा जता चुके हैं. गावस्कर ने कहा कि पुजारा को 'बलि का बकरा' बनाया गया. उन्होंने पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर किये जाने पर कहा कि, 'सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी के फॉलोअर्स की संख्या विराट कोहली या रोहित शर्मा जैसी नहीं है. उनके लिए आवाज उठाने वाले ज्यादा लोग नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details