नई दिल्ली: भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में इंडिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं. इन्हीं में से एक भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने उन्होंने सौराष्ट्रा की ओर से झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे रणजी मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
पुजारा बने दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज
इस मैच में झारखंड ने पहली पारी में 142 रन बनाए. इसके जवाब में सौराष्ट्रा ने पहली पारी 578 रनों पर घोषित कर दी. झारखंड की टीम दूसरी पारी में अब तक 132 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी है. अभी उसे जीत के लिए 304 रन बनाने हैं. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक लगाया है. उन्होंनें 356 गेंदों में 30 चौकों के साथ 243 रन बनाए हैं. पुजारा को झारखंड का कोई गेंदबाज आउट नहीं कर पाया और वो नाबाद पवेलियन लौटे. इस दोहरे शतक के साथ पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 17 दोहरे शतक पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं.