नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आगामी 2023 काउंटी चैम्पियनशिप के लिए ससेक्स कप्तान नियुक्त किया गया है. कप्तान के रूप में उनके पहला मुकाबला डरहम के खिलाफ होगा. उनके पहले सीज़न की शुरुआत होम ग्राउंड में 6 से 9 अप्रैल के बीच होगी.
भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को कप्तानी सौंपने की जानकारी ससेक्स क्रिकेट क्लब द्वारा की गयी है. भारतीय बल्लेबाज पुजारा ने यह कहते हुए अपना उत्साह व्यक्त किया कि वह चैंपियनशिप में अपनी नयी जिम्मेदारी निभाने के लिए उत्सुक हैं.
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में 2022 काउंटी चैंपियनशिप के दौरान ससेक्स क्रिकेट क्लब से जुड़े थे. बल्लेबाज ने इस दौरान सभी बल्लेबाजों के बीच उच्चतम औसत के साथ क्लब के लिए अपना पहला सीजन समाप्त किया था. इस दौरान 109.40 की औसत से सिर्फ 8 मैचों में 1,094 रन बनाए थे.