हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी के चीफ चेतन शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर भी शानदार रहा है. उनके नाम एक ऐसी उपलब्धि दर्ज है, जो कोई और गेंदबाज अपने नाम नहीं कर सका है.
बता दें, चेतन शर्मा का जन्म 3 जनवरी 1966 को लुधियाना में हुआ था, वह अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. चेतन विश्व कप इतिहास में पहली बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं. साल 1987 तक किसी गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में हैट्रिक नहीं ली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने.
शर्मा ने भारत के फाइनल ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवेन चैटफील्ड को लगातार तीन गेंद पर आउट किया था. उनकी हैट्रिक की खास बात यह थी कि तीनों ही बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए थे. अभी तक कुल 11 बार ऐसा हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली हो.
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान के इस सीनियर खिलाड़ी ने International Cricket से लिया संन्यास
भारत की ओर से दो गेंदबाज यह कारनामा कर चुके हैं. चेतन शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है. श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में दो बार हैट्रिक ली है.
चेतन का इंटरनेशनल करियर
चेतन शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. उन्होंने पांच साल के अपने टेस्ट करियर में 23 मैच खेले, जिसमें 61 विकेट चटकाने के अलावा एक अर्धशतक के साथ 396 रन बनाए. वहीं 11 साल तक खींचे वनडे करियर में उन्होंने 65 मैच खेले और बल्ले से 456 रन बनाने के साथ साथ गेंद से 67 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें:जब अपना हक मांगने के लिए शतरंज में 7 बार की चैंपियन दिव्यांग खिलाड़ी का छलक उठा दर्द
वनडे क्रिकेट में चेतन शर्मा के नाम एक शतक दर्ज है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1989 के नेहरू कप में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया था. 256 रन का पीछा करते हुए चेतन शर्मा ने इस मैच में 96 गेंदों पर नाबाद 101 रन की आतिशी पारी खेली थी और भारत को जिताया था.