दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए है पूरी तरह तैयार, जानिए धोनी बना रहे हैं कौनसा बड़ा प्लान - MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए कई बड़े प्लान्स के साथ दुबई पहुंच चुके हैं. उन्होंने अपनी योजना पूरी तरह तैयार कर ली है. 19 दिसंबर को चेन्नई सुपर किंग खाली 6 स्थानों को भरने के लिए ऑक्शन में उतरेगी और इस दौरान धोनी अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 12:56 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलीमी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुबई पहुंच चुके हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. अब एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 की ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी. सीएसके ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. अब सीएसके आईपीएल 2024 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी.

एमएस धोनी

ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं धोनी
इन नीलामी के लिए 333 खिलाड़ियों में से कुल 77 खाली स्थान भरे जाएंगे. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के लिए अहम रणनीति तैयार कर रहे हैं. वो इस नीलामी में ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं जो उनकी टीम को ट्रॉफी जीताने के लिए अहम योगदान दे सकें. ऐसे में हो सकता है कि धोनी नीलामी के दौरान ऑक्शन टेबल पर भी बैठे हुए नजर आएं.

ये धोनी का अंतिम आईपीएल सीजन हो सकता है. सीएसके की टीम में एक स्पिनर और एक तेज गेंदबाज की भी जगह खाली है. इसके लिए धोनी ने जरूर कोई पुख्ता प्लान बना लिया होगा, जिसे वो नीलामी में भुनाना चाहेंगे.

6 खाली स्थान भरने उतरेगी सीएसके
चेन्नई की टीम ने इस नीलामी से पहले 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें 19 भारतीय खिलाड़ी और 5 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. अब टीम के पास 6 स्लॉट खाली हैं, जिन्हें सीएसके इस नीलामी में भरना चाहेगी. इन 6 खिलाड़ियों में धोनी की टीम 3 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल करना चाहेगी. चेन्नई के पास इस समय पर्स बैलेंस 31.4 करोड़ रूपए हैं. सीएस के 19 खिलाड़ियों पर 68.6 करोड़ रूपए खर्च कर चुकी है.

इस खिलाड़ी पर होगी चेन्नई की निगाहे
चेन्नई अपने दल में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को शामिल करना चाहेगी, जिसके लिए शार्दुल ठाकुर एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. धोनी शार्दुल पर दांव लगा सकते हैं क्योंकि शार्दुल चेन्नई के लिए पहले भी खेल चुके हैं. उन्हें इस बार कोलकाता नाईट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था. शार्दुल आईपीएल में 89 विकेट ले चुके हैं और 286 रन भी बना चके हैं.

ये खबर भी पढ़ें :आईपीएल 2024 की नीलामी का बदला समय, जानिए अब कब और कहां पर कितने बजे देख पाएंगे ऑक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details