Virat Kohli की लॉस एंजिल्स ओलंपिक के निदेशक ने की जमकर तारीफ, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को लेकर बोली बड़ी बात
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली दुनियां के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं. उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपने नाम की छाफ छोड़ी है. अब विराट कोहली की क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने के बाद जमकर चारों ओर तारीफें हो रही है. अब लॉस एंजिल्स ओलंपिक के निदेशक ने विराट की तारीफ की है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी लोकप्रयिता दुनिया भर में फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. हाल ही में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया है. ऐसे में लॉस एंजिल्स ओलंपिक के निदेशक केसी वासरमैन ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने विराट कोहली की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के बारे में बात करते हुए जमकर तारीफ की है और उन्हें ग्लोबल आइकन बता दिया है.
लॉस एंजिल्स ओलंपिक के निदेशक ने की कोहली की तारीफ
केसी वासरमैन ने कहा कि, 'विराट कोहली दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं. क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना और विराट का खेलना LA28 की बड़ी जीत है. पुरूष क्रिकेट ही स्पष्ट रूप से विराट कोहली हैं. विराट के इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्हें हर कोई खेलते हुए देखना पसंद करेगा'.
बता दे कि विराट कोहली विश्व स्तर पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंसान हैं. कोहली ने साल 2008 में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. वो समय-समय पर अपने नाम कई कीर्तिमान दर्ज किए हैं. विराट ने 111 टेस्ट मैचों की 187 पारियों में 29 शतक और 29 अर्धशतकों के साथ 8676 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में कोहली 284 मैचों में 47 शतक और 68 अर्धशतकों के साथ 13239 रन बना चुके हैं. टी20 क्रिकेट में 115 मैचों में 1 शतक और 37 अर्धशतकों के साथ कोहली 4008 रन बना चुके हैं.