दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Holkar Cricket Stadium Records : होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खूब गरजता है इन खिलाड़ियों का बल्ला, देखें रिकॉर्ड - होल्कर क्रिकेट स्टेडियम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 1 मार्च से खेला जाने वाला है. यहां पर भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रनों की बरसात होती है. यह पर चार शतक लगे हैं और ये सभी भारतीय खिलाड़ी हैं....

Holkar Cricket Stadium Records
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में बने रिकॉर्ड्स

By

Published : Feb 20, 2023, 2:36 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मौजूद होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 1 मार्च से खेला जाएगा. यहां का मैदान भारतीय खिलाड़ियों को खूब रास आता है. कई भारतीय खिलाड़ियों ने यहां पर धुआंधार पारियां खेली हैं. इस क्रिकेट मैदान पर 2 भारतीय खिलाड़ियों ने दोहरे शतक लगाए हैं, जबकि एक खिलाड़ी दोहरा शतक लगाते लगाते रह गया था. आइए बताते हैं कि इस मैदान पर किन खिलाड़ियों ने बल्ले से अपनी हनक दिखायी है.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 से 16 नवंबर 2016 के बीच खेले गए टेस्ट मैच में शानदार 243 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के की मदद से 243 रन बनाए थे. इस मैच को भारतीय क्रिकेट टीम ने एक पारी 130 रनों से जीता था.

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम रिकॉर्ड्स

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच खेले गए मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया था. विराट कोहली ने इस मैच में 211 रनों की पारी खेली थी. इस मैच के दौरान विराट कोहली ने 366 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके भी लगाए थे. इस मैच के दौरान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच 365 रनों की चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी हुई थी.

अजिंक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा के नाम शतक
इसी मैच में अजिंक्य रहाणे ने 188 रन बनाकर विराट कोहली का साथ दिया था. इस दौरान रहाणे ने 381 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके व 4 छक्के लगाए थे. इस मैच को भारतीय क्रिकेट टीम में 321 रनों से जीता था. इसके अलावा इस मैदान पर चेतेश्वर पुजारा ने भी एक शतकीय पारी खेली है. इसी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 101 रन बनाए थे. उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम में पारी घोषित कर दी थी.

इस तरह से देखा जाए तो इस मैदान पर टेस्ट मैचों में कुल 4 शतक लगे हैं, जिसमें से 2 दोहरे शतक और दो शतक हैं, जो चारों भारतीय खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें..HOLKAR STADIUM TEST RECORD : इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं हारा भारत, जानें आकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details