नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मौजूद होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 1 मार्च से खेला जाएगा. यहां का मैदान भारतीय खिलाड़ियों को खूब रास आता है. कई भारतीय खिलाड़ियों ने यहां पर धुआंधार पारियां खेली हैं. इस क्रिकेट मैदान पर 2 भारतीय खिलाड़ियों ने दोहरे शतक लगाए हैं, जबकि एक खिलाड़ी दोहरा शतक लगाते लगाते रह गया था. आइए बताते हैं कि इस मैदान पर किन खिलाड़ियों ने बल्ले से अपनी हनक दिखायी है.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 से 16 नवंबर 2016 के बीच खेले गए टेस्ट मैच में शानदार 243 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के की मदद से 243 रन बनाए थे. इस मैच को भारतीय क्रिकेट टीम ने एक पारी 130 रनों से जीता था.
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच खेले गए मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया था. विराट कोहली ने इस मैच में 211 रनों की पारी खेली थी. इस मैच के दौरान विराट कोहली ने 366 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके भी लगाए थे. इस मैच के दौरान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच 365 रनों की चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी हुई थी.