जोधपुर.तीन दिन पहले जहां रवि विश्नोई को आईपीएल में नई टीम ने चार करोड़ रुपए में खरीदा था. अब रवि को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है. बुधवार देर शाम जैसे ही इस खबर की पुष्टि हुई रवि के घर के बाहर केक काटकर जश्न मनाया गया.
बता दें, रवि के कोच और साथी खिलाड़ी भी जश्न में शामिल हुए. रवि के चेहरे पर केक लगाकर उसे शुभकामनाएं दी गई. महज तीन साल में ही रवि ने अंडर-19 से भारतीय टीम का सफर तय कर लिया, जो किसी सपने के सच हो जाने से कम नहीं है.
भारतीय टीम में चयन होने पर रवि विश्नोई के घर पर जश्न हर क्रिकेटर जब फील्ड में उतरता है तो उसका यह सपना होता है कि वह भारतीय टीम में शामिल हो. लेकिन हर खिलाड़ी यहां तक नहीं पहुंच पाता है. रवि के परिजनों का कहना है कि यह हमारा सौभाग्य है, हम उसके नाम से पहचाने जा रहे हैं. बीसीसीआई के निर्देशों के तहत मीडिया से बात नहीं कर रहा है. जल्द ही वह टीम में शामिल होने के लिए रवाना होगा.
यह भी पढ़ें:India West Indies Series : रोहित कप्तान, कुलदीप यादव का कमबैक, रवि बिश्नोई टी20 टीम में शामिल
CM गहलोत ने दी बधाई
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर रवि बिश्नोई को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि जोधपुर राजस्थान के रवि बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और T-20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए बधाई. उसे मेरी शुभकामनाएं.
गौरतलब है कि 21 साल के रवि बिश्नोई को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है. भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद रवि बिश्नोई को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल किया गया था. 23 आईपीएल मैचों में 24 विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम का हिस्सा होंगे.
यह भी पढ़ें:ICC ODI Rankings: कोहली आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे और रोहित तीसरे स्थान पर
बता दें, जोधपुर के क्रिकेटर रवि बिश्नोई IPL 2022 में नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी से खेलेंगे. रवि बिश्नोई के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. इससे पहले रवि बिश्नोई पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं. जानकारी के अनुसार दो मैचों के लिए राज्य स्तरीय अंडर-16 टीम में चुना गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. साल 2018 में रवि ने राज्य संघ की ओर से हुए 5 मैचों में 15 विकेट लिए. इसके बाद नेशनल बोर्ड की ओर से हुए टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए, शतक बनाया, फिर भी अंडर-19 टीम के लिए नहीं चुने गए.
लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें फरवरी 2018-19 में मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चुना गया. उन्होंने पहला टी-20 मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेला. इसके बाद जुलाई में रवि ने अपना पहला यूथ ODI मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला. इस मैच में रवि बिश्नोई ने 3 विकेट झटके थे.
यह भी पढ़ें:IPL Auction 2022: भारत के U-19 के स्टार खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलने की उम्मीद
रवि ने लिस्ट-A क्रिकेट की शुरुआत सितम्बर 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर टीम के खिलाफ की. उन्हें अक्टूबर में इंडिया-A टीम में देवधर ट्रॉफी और फिर रणजी ट्रॉफी के लिए चुना गया. इसके बाद दिसम्बर 2019 में 2020 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ.
भारतीय अंडर-19 में चुने जाने के कुछ महीनों बाद आईपीएल 2020 की ऑक्शन हुई. रवि के लिए 20 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई बोली 2 करोड़ तक पहुंच गई. वे किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हुए. अब रवि को 4 करोड़ की बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी ने खरीदा है.