हैदराबाद:महिला आईपीएल की डिमांड बीते कई साल से लगातार चलती रही है. ऐसे में न्यूजीलैंड महिला टीम की कुछ खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द महिला आईपीएल के संस्करण की भी शुरुआत होगी. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने महिला आईपीएल की योजना को सार्वजनिक नहीं किया है. बीसीसीआई ने साल 2018, 2019 और 2020 में महिला टी-20 चैलेंज नाम से तीन टीमों के प्रदर्शनी मैचों का आयोजन किया था.
न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ियों से WIPL के लिए अच्छा साथ मिला है. कप्तान सोफी डिवाइन ने इस संदर्भ में कहा, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में WBBL की सफलता बहुत बड़ी रही है. क्रिकेट के स्तर में भी निश्चित रूप से सुधार हुआ है और मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इसका हिस्सा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे टेस्ट सीरीज से बाहर
कप्तान सोफी ने कहा, इसी तरह, हमें WBBL में खेलने वाले कई भारतीय खिलाड़ियों की जरूरत थी, जो शानदार था. मैं एक महिला आईपीएल को शुरू होते देखना पसंद करूंगी. मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से महिलाओं के पक्ष में खेल को विश्व स्तर पर ले जाने का अगला कदम होगा.