ब्रिजटाउन :कई बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर आपस में होने वाली बातचीत पर खबरें छपा करती हैं और मीडिया में तरह-तरह के कयास भी लगाए जाते हैं. लेकिन रोहित शर्मा इस बारे में बहुत कुछ बोलना नहीं चाहते. जब किसी सीरीज में विराट कोहली अच्छा परफॉर्म करते हैं, तब भी इस तरह की चर्चाएं गर्म होती हैं और जब वह अच्छी बैटिंग नहीं कर पाते हैं तब भी तरह-तरह की अफवाहें मीडिया की सुर्खियां बन जाती हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मैच सीरीज के पहले एक मीडिया इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने इस मुद्दे पर खुलकर बोला और टीम के खिलाड़ियों के बारे में अपनी योजना साझा की. टीम में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में हमेशा बात करने की जरूरत नहीं होती है. वह कब.. क्या करना है.. खुद अच्छी तरह से जानते हैं.
रोहित शर्मा ने कहा कि मैच के बाहर बैठकर तरह-तरह की बातें करना बहुत आसान होता है, लेकिन खेल के मैदान में और अंदर ड्रेसिंग रूम में क्या चीजें होती हैं. यह हर कोई नहीं समझ सकता है. यह अंदर की बात है और अंदर ही रहनी चाहिए.