दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch Video : पत्रकार ने कोहली के बारे में पूछा सवाल तो रोहित ने कड़क अंदाज में कुछ यूं दिया जवाब, जानिए क्या-क्या बोले कैप्टन - कप्तान रोहित शर्मा

Captain Rohit Sharma और Virat Kohli के बारे में तरह तरह की बातें होती हैं, लेकिन कप्तान रोहित कोहली के बारे में कब और क्या बात करते हैं..जरा आप खुद सुन लीजिए...

Captain Rohit Sharma on Virat Kohli Batting
कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली

By

Published : Jul 27, 2023, 4:58 PM IST

ब्रिजटाउन :कई बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर आपस में होने वाली बातचीत पर खबरें छपा करती हैं और मीडिया में तरह-तरह के कयास भी लगाए जाते हैं. लेकिन रोहित शर्मा इस बारे में बहुत कुछ बोलना नहीं चाहते. जब किसी सीरीज में विराट कोहली अच्छा परफॉर्म करते हैं, तब भी इस तरह की चर्चाएं गर्म होती हैं और जब वह अच्छी बैटिंग नहीं कर पाते हैं तब भी तरह-तरह की अफवाहें मीडिया की सुर्खियां बन जाती हैं.

कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली

भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मैच सीरीज के पहले एक मीडिया इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने इस मुद्दे पर खुलकर बोला और टीम के खिलाड़ियों के बारे में अपनी योजना साझा की. टीम में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में हमेशा बात करने की जरूरत नहीं होती है. वह कब.. क्या करना है.. खुद अच्छी तरह से जानते हैं.

रोहित शर्मा ने कहा कि मैच के बाहर बैठकर तरह-तरह की बातें करना बहुत आसान होता है, लेकिन खेल के मैदान में और अंदर ड्रेसिंग रूम में क्या चीजें होती हैं. यह हर कोई नहीं समझ सकता है. यह अंदर की बात है और अंदर ही रहनी चाहिए.

रोहित शर्मा ने स्पष्ट किया कि उनका फोकस रहता है कि टीम कैसे मैच जीते और कैसे सीरीज जीते. किसी एक खिलाड़ी के ऊपर फोकस करने के बजाय उनका काम टीमवर्क पर ज्यादा होता है. वह सीनियर खिलाड़ियों की अपेक्षा नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के अवसर अधिक तलाशते हैं. पुराने खिलाड़ी खुद इतना समय मैदान पर बिता चुके होते हैं कि उनसे ज्यादा बात करने की कोई जरूरत नहीं होती है.

इस तरह से देखा जाए तो एक बार फिर रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर अपनी ओर से किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और इशारों ही इशारों में इस बात का संकेत दिया कि विराट कोहली खुद एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें पता होता है कि कब कहां और कैसा प्रदर्शन टीम के लिए बेहतर होगा.

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details