दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Women's T20 tri series: जेमिमाह के फॉर्म से खुश हुईं कप्तान हरमनप्रीत, टी20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छा मौका - T20 tri series

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जेमिमाह रोड्रिग्स के महिला टी 20 ट्राई-सरीज में रन बनाने पर खुशी जाहिर की है. जेमिमाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 गेदों में नाबाद 42 रन बनाए थे. अब 2 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच खेला जाएगा.

harmanpreet kaur
हरमनप्रीत कौर

By

Published : Jan 31, 2023, 3:30 PM IST

ईस्ट लंदनःमहिला टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज पर आठ विकेट की आसान जीत के बाद, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर जेमिमाह रोड्रिग्स के रन बनाने से खुश नजर आई. वे आगामी महिला टी20 विश्व कप की तैयारी कर रही हैं. भारत ने 14वें ओवर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 95 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया. जिसमें जेमिमाह 39 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं, हरमनप्रीत भी 23 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद लौटीं.

उन्होंने कहा, वास्तव में खुश हूं कि जेमिमाह रोड्रिग्स ने कुछ रन बनाए और यह हमेशा अच्छा होता है जब आप रन बना रहे होते हैं. मैं अपने प्रदर्शन से भी खुश हूं. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, हमने अच्छी गेंदबाजी की, फिर भी हम इससे बेहतर कर सकते थे. 100 से कम का लक्ष्य सही था, लेकिन मैं 80 से कम पर उन्हें रोकना चाहती थीं. हरमनप्रीत ने साथ ही कहा कि मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को होने वाली त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल उनके लिए 10 से 26 फरवरी तक होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अच्छा मौका है.

ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने चार ओवरों में 11 रन देकर 3 विकेट झटक कर अपने शानदार स्पेल के साथ वेस्टइंडीज को सिर्फ 94 पर रोककर, प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अर्जित किया. इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. उन्होंने भारत की आसान जीत के लिए आधार तैयार किया. वहीं, पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 19 रन दिए और 2 विकेट झटके. जबकि, गायकावड़ ने भी एक विकेट लिया. उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 9 रन दिए. रेणुका सिंह और शिखा पांडे विकेट लेने में असफल रहीं. वहीं, वेस्टइंडीज के लिए हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 34 रन मारे. जबकि जेम्स ने 21 रन बटोर कर नाबाद रहीं.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Women's T20 Tri Series 2023: भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, साउथ अफ्रीका से होगी फाइनल भिड़ंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details