नई दिल्ली : भारत ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज 2-1 के आसान अंतर से जीत ली. मैच के बाद टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज बोर्ड के खराब प्रबंधन के बारे में अपने दिल की बात कहते हुए सलाह दी, ताकि आगे आने वाले दौरों में दोबारा इस तरह की लापरवाही न बरती जाय.
भारत के कप्तान हार्दिक की अगुवाई में भारतीय टीम का पूरी तरह से पेशेवर अंदाज में खेलती नजर आई और मेजबान वेस्टइंडीज टीम को 200 रनों से हराया और इस तरह 50 ओवरों की श्रृंखला अपने नाम कर ली. लेकिन मैच के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज बोर्ड के खराब प्रबंधन के बारे में जमकर भड़ास निकाली और आगे से खिलाड़ियों को होने वाली असुविधाओं का ध्यान रखने की बात कही.
भारतीय टीम को यात्रा और होटल के स्थानों को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से कई तरह की शिकायत थी. तभी कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मामले में दुख जताते हुए कहा कि कैरेबियाई बोर्ड को इस मामले पर गौर करना चाहिए. पांड्या ने लगातार दूसरी बार भारतीय टीम का नेतृत्व किया, क्योंकि आखिरी मैच में भी नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे. वहीं जीत के बाद पांड्या ने मेजबान टीम के इंतजामों पर सवाल उठाए.
कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के क्वींस पार्क ओवल की सबसे अच्छे स्थानों में से एक होने के कारण प्रशंसा की, लेकिन उसके बाद कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड की कमियों को गिना डाला.
पांड्या ने मैच के बाद कहा-