हैदराबाद:न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बीते दिनों शुक्रवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी में वनडे सीरीज का पहला मैच शुरू होने से ठीक पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया था. उसके बाद एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की किरकिरी हो गई. पाकिस्तान के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स न्यूजीलैंड के इस फैसले से निराश दिखे.
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिसमाह मरूफ ने भी ट्वीट कर लिखा, पूरी दुनिया को पता है कि हम क्रिकेट से प्यार करने वाले और शांति प्रिय देश हैं. हम अपने देश में क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की सभी कोशिशें कर रहे हैं. न्यूजीलैंड सरकार और क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से हमार दिल टूट गया है. वहीं इसी के साथ पिछले साल में हमारे द्वारा किए गए सभी प्रयासों को भी बर्बाद कर दिया है.
मशरूफ के इस ट्वीट पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू किया. उनके शांति प्रिय देश वाली बात को पकड़ लिया. कई लोगों ने कहा, आप पीस लविंग नहीं बल्कि 'पीस' लविंग हैं. कई लोगों ने ये भी कहा, आपके DNA में आतंक है तो लोगों ने शांति प्रिय होने की बात को मजाक बताया.
गौरतलब है, 18 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंच थी. इस दौरे पर कीवी टीम को तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलने थे. इससे पहले साल 2003 में टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरे की शुरुआत होने ही वाली थी कि मैच शुरू होने से ठीक पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसे रद्द करने का फैसला कर लिया गया.