नई दिल्ली : मोहम्मद शमी को कोलकाता हाई कोर्ट से घरेलू हिंसा मामले में राहत मिली है. शमी के गिरफ्तारी वारंट पर कोलकात HC ने रोक हटाने से साफ मना कर दिया. हाई कोर्ट अलीपुर की आदालत के आदेश पर कायम है. अलीपुर कोर्ट ने शमी के खिलाफ दायर घरेलू हिंसा केस में अरेस्ट वारंट पर रोक लगाई थी. शमी पर वाइफ हसीन ने साल 2018 में केस किया था.
शमी की वाइफ हसीन का आरोप था कि उसके पति के कई महिलाओं के साथ अवैध यौन संबंध हैं. हसीन का ये भी आरोप है कि जब उसने इन संबंधों का विरोध किया तो 23 फरवरी, 2018 को शमी ने उसके साथ मारपीट की. इस मारपीट में वो गंभीर रुप से घायल हुई. क्रिकेटर की पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की थी. शमी और जहां की लव मैरिज हुई है. साल 2011 में दोनों की मुलाकात पहली बार हुई थी.