दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रिटेन में नहीं होना चाहिए WTC फाइनल जैसा महत्वपूर्ण मैच: केविन पीटरसन - आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा फाइनल मैच अब ड्रा की तरफ बढ़ता जा रहा है क्योंकि पिछले चार दिनों में इसमें लगभग 140 ओवर का ही खेल हो पाया है.

britain should not be hosting WTC Final saya kevin pietersen
britain should not be hosting WTC Final saya kevin pietersen

By

Published : Jun 22, 2021, 7:03 PM IST

साउथैम्पटन:विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में बारिश के कहर को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि बेहद महत्व वाला कोई भी क्रिकेट मैच अपने अस्थिर मौसम के लिये बदनाम ब्रिटेन में आयोजित नहीं किया जाना चाहिए.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा फाइनल मैच अब ड्रा की तरफ बढ़ता जा रहा है क्योंकि पिछले चार दिनों में इसमें लगभग 140 ओवर का ही खेल हो पाया है.

पीटरसन ने इस महत्वपूर्ण फाइनल के लिए साउथम्पटन को चुनने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, "ये कहते हुए मुझे पीड़ा हो रही है लेकिन कोई भी बेहद महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच ब्रिटेन में नहीं खेला जाना चाहिए."

पीटरसन का मानना है कि फाइनल जैसा मैच दुबई में खेला जाना चाहिए जहां मौसम से जुड़े व्यवधान की बहुत कम संभावनाएं होती हैं.

इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "यदि मुझे फैसला करना होता तो मैं WTC फाइनल जैसे मैच के लिए दुबई को मेजबान चुनता. नैसर्गिक स्थल, शानदार स्टेडियम, मौसम अच्छा रहने की गारंटी, अभ्यास की बेहतरीन सुविधाएं और यात्रा के लिए उत्तम जगह. और हां स्टेडियम के करीब ही आईसीसी का मुख्यालय भी है."

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तो आईसीसी की आलोचना करने में अधिक मजाकिया अंदाज दिखाया.

सहवाग ने ट्वीट किया, "बैट्समैन (बल्लेबाज) को भी टाइमिंग नहीं मिली ढंग की और आईसीसी को भी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details