दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Brian Lara : वेस्टइंडीज टीम में ब्रायन लारा की वापसी, संभालेंगे नई जिम्मेदारी - ब्रायन लारा

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपनी टीम का परफोरमेंस मेंटोर बनाया है. वह बोर्ड की एकेडमी का भी काम-काज देखेंगे.

Brian Lara  Brian Lara performance mentor  Brian Lara and West Indies  ब्रायन लारा  ब्रायन लारा परफोरमेंस मेंटोर
Brian Lara

By

Published : Jan 27, 2023, 7:12 PM IST

सेंट जोंस (एंटीगा) :वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा बतौर ‘परफोरमेंस मेंटोर’ टीम के साथ काम करेंगे और वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले जिम्बाब्वे में टीम से जुड़ जायेंगे.

क्रिकेट के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में शुमार लारा ने 1990 से 2006 के बीच अपने 16 साल के करियर में टेस्ट क्रिकेट में 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी कायम है जो उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन की पारी खेलकर बनाया था.

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने गुरूवार को लारा की नियुक्ति की घोषणा की और कहा कि वह वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीमों और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी सभी के साथ जुड़े रहेंगे. वेस्टइंडीज की टीम चार फरवरी से बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी.

वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रेसिडेंट ने भी ब्रायन लारा की नियुक्ति पर खुशी जताई है. उनके मुताबिक ब्रायन लारा अपने इनपुट से टीम को काफी बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि लारा की नियुक्ति से हर कोई काफी खुश है.

उन्होंने कहा, मैं निश्चित रूप से चाहता हूं कि ब्रायन लारा अपने गाइडेंस से हमारे क्रिकेट सिस्टम को बेहतर बताएं और खिलाड़ियों और कोच को इससे फायदा हो. हम इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि ब्रायन लारा हमारे हाई-परफॉर्मेंस माइंडसेट में सुधार लेकर आएंगे. वो इस तरह का कल्चर लेकर आएंगे जिससे टीम को सफलता मिले. हर कोई लारा की नियुक्ति से काफी खुश है.

यह भी पढ़ें :सरफराज खान के चयन पर BCCI सलेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details