नई दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के अवसर पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की ओर से सचिन तेंदुलकर को खास सम्मान दिया गया है. आज इस मौके पर ब्रायन लारा व सचिन तेंदुलकर के नाम पर तैयार किया गया गेट लोगों के लिए खोला गया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ब्रायन लारा व सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी प्रदर्शित किया गया है. यह सम्मान पाने वाले दोनों पहले गैर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.
इन दोनों खिलाड़ियों के नाम से बनाए गए गेट का अनावरण एससीजी के अध्यक्ष रॉड मैकगियोच और सीईओ केरी माथेर के साथ-साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले के द्वारा किया गया.
सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि भारत के बाहर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड हमेशा उनका पसंदीदा खेल मैदान रहा है. ऑस्ट्रेलिया के 1991-92 में मेरे पहले दौरे से लेकर पूरे करियर में एससीजी से उनकी कुछ खास यादें जुड़ी हैं.
ब्रायन लारा व सचिन तेंदुलकर के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में विशेष तौर पर तैयार किए गए इस गेट को ब्रायन लारा व सचिन तेंदुलकर को समर्पित किया गया है. विश्व के दो महान बल्लेबाजों के सम्मान के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड गेट बनाकर उनको सम्मान दिया गया है. ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर को डेडिकेट किए गए इस गेट पर दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को दर्शाया गया है.