दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सनराइजर्स का वॉर्नर को अंतिम एकादश से बाहर करना क्रिकेट से जुड़ा फैसला नहीं था: ब्रेड हैडिन - indian premier league

सनराइजर्स को अपनी अगुआई में 2016 में एकमात्र आईपीएल खिताब दिलाने वाले वार्नर से मई में कप्तानी छीन ली गई जबकि यूएई में इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट के दूसरे चरण के दौरान उन्हें अंतिम एकादश से बाहर किया गया.

brad haddin on SRH's decision of axing david warner from IPL, it wasn't cricket related decision
brad haddin on SRH's decision of axing david warner from IPL, it wasn't cricket related decision

By

Published : Nov 16, 2021, 4:50 PM IST

सिडनी: सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच ब्रेड हैडिन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान डेविड वॉर्नर को अंतिम एकादश से बाहर करने के फैसले का क्रिकेट से जुड़े मामलों से कोई लेना देना नहीं था.

सनराइजर्स को अपनी अगुआई में 2016 में एकमात्र आईपीएल खिताब दिलाने वाले वार्नर से मई में कप्तानी छीन ली गई जबकि यूएई में इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट के दूसरे चरण के दौरान उन्हें अंतिम एकादश से बाहर किया गया.

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने हालांकि टी20 विश्व कप में शानदार वापसी की और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. वार्नर ने सेमीफाइनल तथा फाइनल में अहम पारियां खेली.

हैडिन ने एक पोडकास्ट पर कहा, "मैं आपको कह सकता हूं कि यह क्रिकेट से जुड़ा फैसला नहीं था कि वह (सनराइजर्स हैदराबाद के लिए) नहीं खेलेगा."

ये भी पढ़ें- रोहित और द्रविड़ के साथ आने से 'टीम कल्चर' अच्छा होगा: केएल राहुल

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि डेविड के साथ एक चीज आपको महसूस करनी होगी कि वह खराब फॉर्म में नहीं था, उसके पास मैच अभ्यास की कमी थी."

मई में टूर्नामेंट के बीच में ही आईपीएल को निलंबित किए जाने के बाद वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था और बिना कोई मैच खेले आईपीएल के दूसरे चरण में उतरे थे.

हैडिन ने कहा, "ब्रेक काफी लंबा था, वह बांग्लादेश या वेस्टइंडीज नहीं गया. लेकिन वह काफी अच्छी मानसिकता के साथ उतरा था. वह गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहा था, हालात हमारे नियंत्रण में नहीं थे."

उन्होंने कहा, "लेकिन ऐसा इसलिए नहीं हुआ कि वह खराब फॉर्म से गुजर रहा था. उसे सिर्फ मैच में कुछ समय बिताने की जरूरत थी , वह गेंद को काफी अच्छी तरह हिट कर रहा था. उसे लय दोबारा हासिल करने के लिए क्रीज पर कुछ समय बिताना था."

ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास मैचों में रन बनाने में नाकाम रहे 35 साल के वार्नर मुख्य टूर्नामेंट में लय हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक सहित टूर्नामेंट में कुल 289 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details