नई दिल्लीः आज से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (South Africa vs Australia) के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस साल भी बॉक्सिंग डे टेस्ट पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में दर्शकों से खचाखच भरा है. इसके अलावा कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच आज से दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला होने हो रहा है. दोनों मुकाबले बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) के दिन शुरू हो रहे हैं.
दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न को दी जाएगी श्रद्धांजलि
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिवंगत दिग्गज स्पिनर और महान खिलाड़ी शेन वॉर्न (Shane Warne) को बॉक्सिंग डे टेस्ट में राष्ट्रगान के दौरान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी फ्लॉपी हैट पहनकर श्रद्धांजलि दी. इस साल मार्च महीने में उनका हार्ट अटैक के कारण का निधन हो गया था. शेन वॉर्न की उम्र महज 52 साल थी. टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वॉर्न दूसरे नम्बर पर थे.
क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट आईए जानते हैं.
25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) मनाने के बाद ठीक अगले दिन यानी कि 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे कहा जाता है. बॉक्सिंग डे उन लोगों को समर्पित होता है जो क्रिसमस के दिन भी छुट्टी न लेकर ड्यूटी पर होते हैं. इस दिन ऐसे लोगों को गिफ्ट बॉक्स देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है. इसी वजह से क्रिसमस के अगले दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाने लगा.
1892 में पहली बार बॉक्सिंग डे पर हुआ मैच