पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत के लिए टेस्ट मैच में पदार्पण करने वाले मुकेश कुमार ने शनिवार और रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बारिश से मैच के प्रभावित होने पर जिस तरह से गेंदबाजी की, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. पहले मैच में पहला टेस्ट विकेट लेने के बाद भी अच्छी बालिंग की और रविवार को भी पहला झटका मुकेश कुमार ने ही दिया. वह पहले मैच में काफी किफायती रहे.
हालांकि नो बाल को लेकर उनकी एक कमी देखने को मिली. पहली पारी में भी भारत की ओर से कुल 8 नो-बॉल फेंकी गयी थीं, जिनमें से 4 गेंदें अकेले मुकेश कुमार ने फेंकी है. वहीं दूसरी पारी में भी भारत की ओर से फेंकी गयी एकमात्र नो-बॉल मुकेश ने ही फेंकी है.
मुकेश कुमार ने पहली पारी में कुल 18 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 6 मेडन ओवर फेंके और 48 न देकर 2 विकेट हासिल किए. किर्क मैकेंजी के विकेट के पीछे कैच कराया तो वहीं एलिक अथानाज़े को एलबीडब्लू आउट किया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ नई गेंद के साथ उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तभी तो भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने उनकी जमकर तारीफ की. मुकेश को उस नई गेंद से कुछ स्विंग मिली तो भारतीय तेज गेंदबाजों की संभावनाएं बढ़ गयीं.