दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: महाराष्ट्र की 'माया' का बॉलिंग एक्शन देख चकरा जाएगा सिर - गेंदबाज माया

मंगलवार यानि 24 मई को वुमन टी-20 चैलेंज का दूसरा मुकाबला खेला गया. मुकाबले में दीप्ति शर्मा की वेलोसिटी और हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज के बीच भिड़ंत हुई. जहां दीप्ति एंड कंपनी ने वेलोसिटी को धूल चटाई. वहीं, मुकाबले में माया सोनावने ने एक अजीबो-गरीब स्टाइल में गेंदबाजी की. उनकी इस गेंदबाजी ने सबका सिर चकरा दिया और इस अजीबो-गरीब बॉलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Harmanpreet Kaur  Priya Punia  Womens T20 Challenge 2022  Women's IPL  Supernovas  Cricket News In Hindi  Cricket News  Sports News  वुमेंस टी20 चैलेंज 2022  महिला स्पिनर माया सोनावने  वेलॉसिटी बनाम सुपरनोवाज  गेंदबाज माया  बॉलिंग एक्शन
Women's T20 Challenge

By

Published : May 25, 2022, 5:10 PM IST

हैदराबाद:Women T-20 Challenge 2022 का दूसरा मैच सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला गया. इस मैच में वेलोसिटी की ओर से माया सोनावने भी टीम में शामिल रहीं, जिनका बॉलिंग एक्शन सोशल मीडिया पर एकदम बवाल मचाए हुए है.

बता दें कि माया का बॉलिंग एक्शन देखकर क्रिकेट फैन्स को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पॉल एडम्स याद आने लगे हैं. पॉल एडम्स भी अपने अद्भुत बॉलिंग एक्शन के लिए काफी चर्चा में रहे हैं. माया का बॉलिंग एक्शन ऐसा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है.

हालांकि, वह गेंदबाजी में कुछ कमाल नहीं कर पाईं. सोशल मीडिया पर माया के बॉलिंग एक्शन की तस्वीरें और वीडियो खूब शेयर हो रहे हैं. माया ने दो ओवर डाले और इस दौरान 19 रन दिए.

बताते चलें, 23 साल की माया का यह वुमेंस टी-20 चैलेंज में डेब्यू मैच है. वेलोसिटी ने टॉस जीतकर सुपरनोवास को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंद पर 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, तानिया भाटिया ने 32 गेंद पर 36 रन बनाए. इन दोनों की बैटिंग के दम पर सुपरनोवाज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें:Women's T20 Challenge 2022: वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 7 विकेट से हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details