नागपुर :9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में शुरू होने जा रहा है. इसके लिए दोनों 9 टीमें स्पिन व तेज गेंदबाजों के साथ जमकर अभ्यास कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस की अगुवाई में भारत पहुंच चुकी है और वह भारत को भारत में हराने की योजना पर काम कर रही है. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम एक और सीरीज अपने नाम करने के साथ-साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने की तैयारी में है, ताकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर सके.
इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की कोशिश है कि वह ऑस्ट्रेलिया से यह सीरीज जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर जाए. इसके लिए भारत को कम से कम दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल करनी है. अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल होती है तो वह सीरीज हारने से बच जाएगी और आसानी से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के दम पर इसे अंजाम देने की कोशिश करेगी. इसलिए अबकी बार स्पिनरों पर फोकस करके तैयारी की जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की उम्र डेविड वॉर्नर सबसे उम्रदराज तो टॉड मर्फी सबसे युवा
ऑस्ट्रेलिया और भारतीय खिलाड़ियों की आयु और औसत उम्र का आंकड़ा देखें तो पता चलेगा कि दोनों टीमों में बहुत अधिक अंतर नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारतीय टीम में अनुभवी व उम्रदराज खिलाड़ियों की संख्या अधिक है. माना जा रहा है कि दोनों टीमों के अंदर अनुभवी और नए खिलाड़ियों का कंबीनेशन रखा गया है. एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया टीम में 36 साल के डेविड वॉर्नर जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में मौजूद हैं, तो वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम में 35 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन सबसे अधिक अनुभवी खिलाड़ी बताए जा रहे हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की तैयारी में दोनों कप्तान इसके अलावा अगर युवा खिलाड़ियों की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम में शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में टॉड मर्फी और कैमरन ग्रीन जैसे युवा खिलाड़ी देखे जा रहे हैं. अगर दोनों टीमों की औसत आयु पर चर्चा करें तो पता चलेगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की औसत आयु 29.9 वर्ष है, जबकि भारतीय खिलाड़ियों की औसत आयु 30.6 है. इस तरह से देखा जाए तो भारतीय युवा खिलाड़ियों के मुकाबले पुराने खिलाड़ियों की संख्या अधिक है. लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ियों की उम्र में अधिक अंतर नहीं है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी- ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट मैच सीरीज इसे भी पढ़ें.. Border Gavaskar Trophy : अबकी बार होगी इन खिलाड़ियों में दिलचस्प टक्कर, जानिए आपसी आंकड़े