इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज से शुरू हो रहा है. भारत ने सीरीज के दो मैच जीतकर 2-0 बढ़त बना रखी है. भारत अगर तीसरा टेस्ट जीत जाता है तो सीरीज जीत जाएगा. तीसरे मुकाबले में विराट कोहली के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ जाएगी. कोहली भारत में अपना 200वां मैच खेलेंगे. तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे.
साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli ) भारतीय पिचों पर अब तक 199 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने 58.22 की औसत से 221 पारियों में 10,829 रन बनाए हैं. विराट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 नाबाद है. भारतीय पिचों पर विराट ने शानदार क्रिकेट खेली है और 34 शतक और 51 अर्धशतक ठोके हैं. विराट ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे किये हैं.