दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे बॉन्ड - Sports News in Hindi

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड टी-20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कीवी टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे. वह टीम के गेंदबाजों के मेंटर के रूप में काम करेंगे.

T20 World Cup  गेंदबाज शेन बॉन्ड  टी 20 विश्व कप  New Zealand  टी 20 सीरीज  आईपीएल  यूएई  Sports News in Hindi  खेल समाचार
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन

By

Published : Aug 17, 2021, 12:46 PM IST

ऑकलैंड:न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड टी-20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कीवी टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे. वह टीम के गेंदबाजों के मेंटर के रूप में काम करेंगे. बॉन्ड पहले भी राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं और वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल के दौरान वहां मौजूद होंगे.

न्यूजीलैंड क्रिकेट को उम्मीद है कि बॉन्ड आईपीएल में शामिल कीवी खिलाड़ियों को मूल्यवान इनपुट प्रदान कर सकते हैं. मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, बॉन्ड इससे पहले भी हमारे साथ रह चुके हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है.

यह भी पढ़ें:T-20 World Cup 2021 के शेड्यूल का एलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ

क्रिकइंफो के हवाले से स्टीड ने कहा, विश्व कप से पहले यूएई में आने से वह अपने साथ कुछ तकनीकी पहलू भी लेकर आएंगे, जिससे टूर्नामेंट में मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा, बॉन्ड न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं और वह हमारे हाल के शिविरों में भी साथ थे. यह अच्छा है कि वह खिलाड़ियों के साथ मिल रहे हैं. मुझे पता है कि वह टीम को काफी ज्ञान और राय दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details