दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch : वर्ल्डकप ट्रॉफी के साथ शाहरुख खान की फोटो वायरल, Video में देखें मैच विनिंग मूवमेंट - ODI World Cup Film Video

Shah Rukh Khan With ODI World Cup 2023 Trophy : इस साल होने वाले मेन्स वनडे वर्ल्डकप 2023 की ट्रॉफी के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुखान की एक फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. इस तस्वीर को किंग खान और क्रिकेट के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Shah Rukh Khan With ODI World Cup 2023 Trophy
वनडे वर्ल्डकप 2023 ट्रॉफी के साथ शाहरुख खान

By

Published : Jul 20, 2023, 6:17 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच कोई न कोई कनेक्शन जरूर रहा है. इस कनेक्शन से फैंस काफी अट्रैक्ट होते हैं. भारत की मेजबानी में इस साल खेले जाने वाला आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्डकप 2023 काफी रोमांचक होगा. इस टूर्नामेंट के इंतजार में क्रिकेट प्रशंसक एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल वर्ल्डकप 2023 ट्रॉफी की फोटो खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस तस्वीर में ट्रॉफी के साथ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं. इसके चलते इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

क्रिकेट और बॉलीवुड के रिश्ते ने हमेशा फैंस को एंटरटेन किया है. ICC ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में एक्टर शाहरुख खान वनडे वर्ल्डकप 2023 की ट्रॉफी को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रॉफी के साथ शाहरुख की यह फोटो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. आईसीसी ने इस तस्वीर को प्यारा कैप्शन देते हुए लिखा 'यह लगभग यहां है, इस बार इंडिया टीम 1983 और 2011 के बाद यह तीसरा वनडे विश्वकप 2023 का खिताब जीतना चाहेगी'. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी इस फोटो पर लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'इतनी शिद्दत से तुम्हें चाहा है'.

वनडे वर्ल्डकप फिल्म
आईसीसी ने तस्वीर के अलावा 2023 वनडे वर्ल्डकप के लिए आधिकारिक फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कई क्रिकेटर नजर आ रहे हैं और भारत के वर्ल्डकप विनिंग मूवमेंट भी दिखाए गए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव 1983 वर्ल्डकप ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा 2011 वर्ल्डकप को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़कर जिताया था. उस मूवमेंट को भी इस फिल्म में दिखाया गया है. यह फिल्म 'ऑल इट टेक्स इज जस्ट वन डे' थीम पर आधारित है. इस फिल्म को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. ICC ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा 'आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2023 में इतिहास लिखा जाएगा और सपने साकार होंगे'.

खेल की खबरें पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details