लाहौर:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को पुष्टि की कि बिस्माह मारूफ साल 2022/23 सीजन के लिए पाकिस्तान महिला टीम का नेतृत्व करती रहेंगी. इस फैसले से पूर्व ऑफ स्पिनर सना मीर के साल 2016 (टी-20) और साल 2017 (वनडे) में अपनी भूमिका से हटने के बाद से मारूफ शीर्ष पर बनी रहेंगी.
मारूफ ने कहा, किसी भी क्रिकेटर के लिए अपने देश की कप्तानी करना वास्तव में एक सम्मान की बात होती है. इस भूमिका को जारी रखना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है. साल 2022-23 का क्रिकेट सीजन पाकिस्तान की महिला टीम के लिए सबसे व्यस्त सीजन है और हम चुनौतियों के लिए तैयार हैं.
पाकिस्तान का साल 2022/23 सीजन तीन टी-20 और कई वनडे मैचों के लिए कराची में श्रीलंका की मेजबानी से शुरू होने वाला एक व्यस्त शेड्यूल है. 25 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बर्मिंघम जाने से पहले टीम 12-24 जुलाई तक एक त्रिकोणीय सीरीज में मेजबान आयरलैंड और मौजूदा टी-20 विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलने के लिए रवाना होगी.