मुंबई :ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और WPL 2023 में लखनऊ की टीम की कप्तानी कर रहीं एलिसा जीन हीली का आज जन्मदिन है. बर्थडे गर्ल के रूप में उन्होंने आज एक रेस्टोरेंट का दौरा किया जहां पर उनको मुंबई का फेवरेट वड़ा पाव खाते हुए देखा गया है. इस दौरान उन्होंने वड़ा पाव खाते हुए अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर लोग तरह-तरह से कमेंट्स कर रहे हैं.
एलिसा जीन हीली का जन्म 24 मार्च 1990 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ है. महिला क्रिकेटर के रूप में कई घरेलू क्रिकेट टीमों के सा साथ ऑस्ट्रेलियाई महिला राष्ट्रीय टीम में भी विकेटकीपर के रूप में खेलती हैं. वह अपने देश में न्यू साउथ वेल्स के साथ-साथ डब्ल्यूबीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलती हैं.
एलिसा जीन हीली मुंबई का फेवरेट बड़ा पाव खाते हुए
एलिसा जीन हीली ने फरवरी 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था. फिलहाल वह WPL 2023 में लखनऊ वॉरियर्स की टीम की ओर से खेलते हुए टीम की कप्तानी कर रही हैं.
आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस की महिला टीम का मुकाबला यूपी वॉरियर्स की टीम के साथ होगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयारी कर रही हैं. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में यूपी की टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. वहीं मुंबई इंडियन्स ने दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए एक अन्य मुकाबले में यूपी वारियर्स की टीम को 8 विकेट से हराया था.
इसे भी पढ़ें..MI vs UPW Eliminator : यूपी ने ही रोका था मुंबई का विजय रथ, आज जीतने वाली टीम खेलेगी फाइनल