बर्मिंघम: सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (81) और डेनियल लॉरेंस (नाबाद 67) के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां एजबस्टन में खेले जा रहे दूसरे और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक तक सात विकेट पर 258 रन बना लिए हैं.
स्टंप्स तक लॉरेंस 100 गेंदों पर 11 चौके के सहारे 67 रन और मार्क वुड 58 गेंदों पर एक चौके की मदद से 16 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी, टिम साउदी और एजाज पटेल ने अबतक दो-दो विकेट लिए जबकि नील वेगनर को एक विकेट मिला.
इससे पहले, अज सुबह इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और बर्न्स तथा डॉमिनिक सिब्ले ने पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी कर कप्तान के फैसले को सही साबित किया. दोनों बल्लेबाजों ने लंच ब्रेक तक बिना विकेट खोए 67 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई.