दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पर दिल्ली में रेप की कोशिश का मामला दर्ज - राकेश तिवारी

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश को लेकर दिल्ली के संसद मार्ग स्थित थाने में पीड़िता ने केस दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

BCA President Rakesh Tiwari  Bihar News  Cricket News  Sports News  Bihar Cricket Association  rape  बिहार क्रिकेट एसोसिएशन  राकेश तिवारी  रेप
BCA President Rakesh Tiwari

By

Published : Mar 9, 2022, 5:38 PM IST

नई दिल्ली:आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बलात्कार का प्रयास के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी राकेश तिवारी ने जुलाई 2021 में राष्ट्रीय राजधानी के एक फाइव स्टार होटल में अपराध किया था.

शिकायतकर्ता, जो एक निजी फर्म में निदेशक है, उन्होंने रविवार को शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था. सोमवार 7 मार्च को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 354 के तहत मामला दर्ज किया.

यह भी पढ़ें:श्रेयस, मिताली और दीप्ति आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामांकित

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि यह घटना उस समय हुई, जब वह बिहार क्रिकेट संघ का बकाया भुगतान करने के संबंध में आरोपी से मिली थी. यह उस समय की बात है, जब एक होटल में आरोपी ने पीड़िता के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी.

यह भी पढ़ें:मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर वॉर्न को 30 मार्च को दी जाएगी अंतिम विदाई

जब आईएएनएस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया, तो एक अधिकारी ने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है और उन्होंने बलात्कार के प्रयास और छेड़छाड़ के लिए प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details