हैदराबाद : दक्षिण अफ्रीका के सफल दौरे के बाद टीम इंडिया को अब अपने घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जून में वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले भारत को एकमात्र यही टी20I सीरीज खेलनी है. फिर आईपीएल शुरू हो जाएगा, टीम सलेक्शन से लेकर तैयारी के लिहाज से इसलिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या. भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, रुतुराज गायकवाड़ भी उंगली की चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं. उनके इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज का पहला हिस्सा भी मिस करने की संभावना है.
अफगानिस्तान टी20I के लिए टीम का चयन आज शाम को होने की संभावना है. स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के इसका हिस्सा होने में संशय बरकरार है. टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से न तो रोहित और न ही कोहली ने कोई टी20 इंटरनेशनल खेला है.