भुवनेश्वर ने रणजी ट्रॉफी मैच में किया कमाल, क्या इंग्लैंड के खिलाफ मिलेगा मौका ? - रणजी ट्रॉफी
उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. भुवी ने मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.
हैदराबाद : टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रणजी ट्रॉफी मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच कानपुर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए भुवनेश्वर ने 5 विकेट अपने नाम किए.
भुवी ने कराई टीम की वापसी अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के शीर्ष क्रम को झकझोरते हुए अपनी टीम की रणजी ट्राफी में स्वप्निल वापसी कराई. भुवी की धारदार गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को मैच के शुरूआती दिन पहली पारी में 60 रन पर सिमटने के बाद वापसी की. इससे पहले उत्तर प्रदेश की पहली पारी शुरूआती सत्र में मात्र 20.5 ओवर में सिमट गई.
भुवनेश्वर ने झटके 5 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के खिलाफ इस मैच में शानदार वापसी करते हुए 13 ओवर में तीन मेडन से 25 रन देकर 5 विकेट झटके. 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की ओर से आखिरी बार टेस्ट मैच खेलने वाले 33 वर्षीय भुवी ने सौरव पॉल और सुदीम घरामी को 3 गेंद के अंदर आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने अनुस्तुप मजूमदार (12), कप्तान मनोज तिवारी (03) और अभिषेक पोरेल (12) को आउट कर प्रथम श्रेणी में 13वीं बार पांच विकेट चटकाये.
इंग्लैंड के खिलाफ मिल सकता है मौका
बता दें कि 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की घरेलु टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है. मोहम्मद शमी की वापसी पर संशय बना हुआ है. इस स्थिति में ऐसा भी हो सकता है कि चयनकर्ता इस प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर के नाम पर विचार करें. हालांकि इसकी पुष्टि तो टीम की घोषणा होने के बाद ही हो पायेगी.