नई दिल्ली :आईपीएल 16 का सीजन 12 दिन बाद यानि 31 मार्च से शुरू हो जाएगा. फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. 52 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 70 लीग मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के दौरान 18 डबल हेडर ( एक दिन में दो मैच ) मुकाबले खेले जाएंगे. डबल हेडर के मैच शाम 3:30 और रात 7:30 बजे से शुरू होंगे. देश के 12 शहरों में ये मैच खेले जाएंगे. एक टीम लीग में सात मैच होम ग्राउंड और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान में खेलेगी. पहली बार आईपीएल के मैच असम के गुवाहाटी में भी आयोजित होंगे. गुवाहाटी का डॉ. भूपेन हजारिका स्टेडियम मैचों की मेजबानी करेगा.
भूपेन हजारिका स्टेडियम में होंगे दो मैच
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम और असम क्रिकेट एसोसिएशन ( एसीए ) के नाम से भी इस स्टेडियम को जाना जाता है. आईपीएल ( IPL ) के 16 साल के इतिहास में पहली बार भूपेन हजारिका (Bhupen Hazarika ) स्टेडियम में आईपीएल के मैच होंगे. राजस्थान रॉयल्स ( आरआर ) का ये दूसरा होम ग्राउंड है. इस मैदान पर दो मैच खेले जाएंगे. आरआर का पहला मुकाबला पांच अप्रैल को पंजाब किंग्स और दूसरा मुकाबला 8 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होगा.