दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 16 : भूपेन हजारिका के नाम पर है इस स्टेडियम का नाम, परिवार था सीएए के विरोध में

भारत रत्न डॉ भूपेन हजारिका का जन्म असम के तिनसुकिया जिले के गांव सदिया में हुआ था. असम क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके नाम पर स्टेडियम का नाम रखा है. उन्होंने कई ऐसे गीत गाये जो आज भी लोगों की जुबान पर हैं. उन्होंने असम को पूरी दुनिया में ख्याति दिलाई.

Bharat Ratan Dr Bhupen Hazarika cricket stadium asam host ipl matches first time
IPL 16

By

Published : Feb 19, 2023, 8:12 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 12:45 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 16 का सीजन 12 दिन बाद यानि 31 मार्च से शुरू हो जाएगा. फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. 52 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 70 लीग मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के दौरान 18 डबल हेडर ( एक दिन में दो मैच ) मुकाबले खेले जाएंगे. डबल हेडर के मैच शाम 3:30 और रात 7:30 बजे से शुरू होंगे. देश के 12 शहरों में ये मैच खेले जाएंगे. एक टीम लीग में सात मैच होम ग्राउंड और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान में खेलेगी. पहली बार आईपीएल के मैच असम के गुवाहाटी में भी आयोजित होंगे. गुवाहाटी का डॉ. भूपेन हजारिका स्टेडियम मैचों की मेजबानी करेगा.

भूपेन हजारिका स्टेडियम में होंगे दो मैच
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम और असम क्रिकेट एसोसिएशन ( एसीए ) के नाम से भी इस स्टेडियम को जाना जाता है. आईपीएल ( IPL ) के 16 साल के इतिहास में पहली बार भूपेन हजारिका (Bhupen Hazarika ) स्टेडियम में आईपीएल के मैच होंगे. राजस्थान रॉयल्स ( आरआर ) का ये दूसरा होम ग्राउंड है. इस मैदान पर दो मैच खेले जाएंगे. आरआर का पहला मुकाबला पांच अप्रैल को पंजाब किंग्स और दूसरा मुकाबला 8 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

पिच रिपोर्ट
भूपेन हजारिका स्टेडियम (Bhupen Hazarika Stadium ) के पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है. ताकत और तकनीक के साथ बल्लेबाज इस पर अच्छे रन बना सकते हैं. इसलिए जो टीम टॉस जीतेगी वो यहां पहले बल्लेबाजी कर विरोधी टीम को बड़ा लक्ष्य देने की कोशिश करेगी. इस मैदान पर अभी तक दो वनडे और दो टी20 मैच खेले गए हैं. यहां आखिरी बार मैच 2 अक्तूबर 2022 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था.

इसे भी पढ़ें- IPL 2023 : गुवाहाटी पहली बार करेगा आईपीएल मैचों की मेजबानी

भूपेन हजारिका के नाम जुड़ी ये उपलब्धियां
भूपेन हजारिका गायक के साथ-साथ संगीतकार और फिल्म निर्माता भी थे. उन्होंने असमिय भाषा के अलावा हिंदी, बंगाली सहित अन्य भाषाओं में भी गाने गाये. साल 2019 में उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न पुरस्कार दिया गया. उनके परिवार ने सीएए के विरोध में भारत रत्न पुरस्कार लौटाने का भी ऐलान किया था. लेकिन इस पर हजारिका के दोनों बेटों में मतभेद था. हजारिका पद्म भूषण और दादा साहबे फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं.

Last Updated : Feb 20, 2023, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details