दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virat Kohli : "भाई आश्रम है ये..." कोहली ने फैंस को वीडियो बनाने से किया मना - विराट कोहली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है. इस ब्रेक के समय पर कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ समय बिता रहे हैं. अब कोहली पीएम नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम पहुंचे हैं.

Virat Kohli  Bhai Ashram Hai Ye  Virat Kohli and Anushka Sharma  विराट कोहली और अनुष्का शर्मा  विराट कोहली  भाई आश्रम है ये
Virat Kohli

By

Published : Jan 31, 2023, 8:29 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों आध्यात्म और आंतरिक शांति की खोज में हैं. कपल को साधु-संतों और गुरुओं के बीच देखा जा रहा है. बीते महीने अनुष्का और विराट को वृंदावन में देखा गया था. उसके बाद दोनों पति-पत्नी नैनीताल के नीम करौली धाम भी पहुंचे थे. वहीं, अब कपल को ऋषिकेश में देखा गया, जहां वो पीएम नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम पहुंचे हैं.

विराट और अनुष्का ऋषिकेश में स्वामी दयानंद आश्रम गए थे. ऐसे में कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली एक गेंद पर ऑटोग्राफ दे रहे है. कई फैंस ने उनको घेर लिया और उनका वीडियो बनाने लगे. तभी कोहली एकदम धीरे से कहते हैं 'भाई आश्रम है ये'. इसके बाद उनके फैंस ने वीडियो रिकॉर्ड करना बंद कर दिया.

इससे पहले विराट और अनुष्का की कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें दोनों को वृंदावन के एक आश्रम में पूजा करते देखा गया था. अनुष्का और विराट अपनी वृंदावन यात्रा से पहले नए साल के लिए दुबई गए थे. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें इस सीरीज में आराम दिया गया है. कोहली फिलहाल क्रिकेट से मिले ब्रेक का फायदा उठा रहे हैं. अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें :India vs Australia Test Series: मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, भारत के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेगा ये तेज गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ABOUT THE AUTHOR

...view details