नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को मुंबई में आमने-सामने होंगे और विजेता टीम की फाइनल में जगह पक्की होगी. ब्लैक कैप्स ने चार साल पहले 2019 में मैनचेस्टर में सेमीफाइनल में भारत को हराकर मेगा इवेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि, सट्टा बाजार का मानना है कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत सेमीफाइनल आसानी से जीत जाएगा.
उनके अनुसार, टीम इंडिया के असाधारण स्वरूप को देखते हुए, इस बार परिस्थितियां भारत के पक्ष में हैं. एक सट्टेबाज ने नाम न छापने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि, 'भारत के पक्ष में दरें 39-41 हैं. इसके अलावा, विश्व कप ट्रॉफी की दरें मेन इन ब्लू (90 पैसे) के साथ हैं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (3 रुपये) है. लेकिन मैं आपको बता दूं कि खेल शुरू होने पर ये दरें घटती-बढ़ती रहती हैं. इसलिए, कोई भी सौ प्रतिशत निश्चित नहीं हो सकता. हालांकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम जीत रही है'.
मेजबान टीम शानदार फॉर्म में है और सभी जीत के रिकॉर्ड के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि न्यूजीलैंड लगातार पांचवें सेमीफाइनल में पहुंची है. वनडे विश्व कप में भी भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड सकारात्मक है और 50 ओवर के विश्व कप में उन्होंने पांच जीत हासिल की हैं और चार हारे हैं जबकि 1 में परिणाम नहीं निकला है.