नई दिल्ली : गुजरात जायंट्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम की कप्तान बेथ मूनी चोट के कारण विमेंस प्रीमियर लीग के पूरे सीजन से बाहर हो गई हैं. मूनी का गौरमौजूदगी में गुजरात जायंट्स ने स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम का कप्तान नियुक्त किया है वहीं एश्ले गार्डनर को उपकप्तान बनाया गया है. बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मूनी का घुटना मुड़ गया था. वो रिटायर्ड हर्ट होकर बीच मैच से ही पवैलियन लौट गईं थी. गुजरात ने मूनी के स्थान पर साउथ अफ्रीका की धाकड़ बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट को अपनी टीम में शामिल किया है.
गुजरात ने मूनी को 2 करोड़ में खरीदा था
आपको बता दें कि गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी को ऑक्शन में 2 करोड़ रुपयों में खरीदा था. फ्रेंचाइजी ने मूनी को अपनी टीम का कप्तान बनाया था. लेकिन पहले ही मैच में मूनी चोटिल हो गईं. उसके बाद गुजरात की टीम ने दिल्ली और बैंगलोर के खिलाफ दो मैच खेलें, जिसमें टीम की कप्तानी स्नेह राणा ने की थी. अपने पहले मैच में गुजरात को मुंबई ने करारी शिकस्त दी थी और 143 रनों से हराया था. वहीं दूसरे मैच में दिल्ली ने उसे हराया था. हालांकि बुधवार को खेले गए मैच में गुजरात ने आरसीबी को हराकर अंक तालिका में अपना खाता खोला.