हैदराबाद:पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी को बंगाल रणजी ट्राफी टीम में जगह दी गई है. तिवारी लंबे समय से क्रिकेट खेलते रहे हैं और पिछले साल उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा था और विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत के बाद मनोज तिवारी को खेलकूद मामलों का मंत्री भी बनाया गया. तिवारी को बंगाल की 21 सदस्यों वाली रणजी ट्राफी टीम में शामिल किया गया है.
बता दें, राजनीतिक पारी शुरू करने के बाद उनका नाम रणजी टीम में शामिल करने को लेकर तमाम सवाल भी उठ रहे हैं. 36 साल के मनोज तिवारी बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं. उन्होंने 17 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है. तिवारी ने बंगाल के लिए अपना आखिरी मैच मार्च 2020 में खेला था, जब सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्राफी का फाइनल मैच था.