दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ben Stokes : बेन स्टोक्स ने अपने नाम किया ये यूनिक रिकॉर्ड, टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने - इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम कप्तान बेन स्टोक्स

Captain Ben Stokes Record In Test History : इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने नाम एक यूनिक रिकॉर्ड दर्ज किया है. इतना ही नहीं इस रिकॉर्ड के बाद बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनाम करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

Ben Stokes
बेन स्टोक्स

By

Published : Jun 4, 2023, 11:08 AM IST

Updated : Jun 4, 2023, 11:32 AM IST

नई दिल्ली : इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बेन स्टोक्स यह कारनामा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. इससे पहले यह काम कोई और कप्तान नहीं कर पाया है. हाल ही में लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की है. इसी मुकाबले में स्टोक्स ने बिना कुछ किए ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. इस मैच में बेन ने अपनी बल्लेबाजी-गेंदबाजी और विकेटकीपिंग से कोई कमाल नहीं किया है.

बेन स्टोक्स यूनिक रिकॉर्ड
टेस्ट इतिहास में बेन स्टोक्स अनोखा कीर्तिमान रचने वाले पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी, विकेटकीपिंग किए बिना ही इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है. इतिहास में क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में बेन स्टोक्स ने इस तरह से यह पहली जीत दर्ज की है. इससे पहले ऐसे कोई और कप्तान ने टेस्ट मैच ऐसी जीत हासिल नहीं की है कि उस मुकाबले में कप्तान को कुछ करना ही न पड़ा हो. लेकिन बेन स्टोक्स ने यह कर दिखाया है और उन्होंने इस यूनिक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

1 जून को खेले लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 10 विकेट करारी शिकस्त दी. इस मैच में इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. वहीं, आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 524 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने 208 गेंदों पर शानदार 205 रन स्कोर किए. इसके अलावा बेन डकेट ने भी 178 गेंदों पर 182 रनों की पारी खेली. जैक क्रॉली और जो रूट ने 1-1 फिफ्टी लगाई. वहीं, आयरलैंड टीम दूसरी पारी में केवल 362 रन ही बना पाई. इसके बाद इंग्लैंड को मुकाबला अपने पाले में लाने के लिए केवल 11 रनों की ही जरुरतों थी, जिसे इंग्लैंड ने मात्र 4 गेंद पर पूरा कर लिया था.

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 4, 2023, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details