नई दिल्ली : इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बेन स्टोक्स यह कारनामा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. इससे पहले यह काम कोई और कप्तान नहीं कर पाया है. हाल ही में लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की है. इसी मुकाबले में स्टोक्स ने बिना कुछ किए ही एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. इस मैच में बेन ने अपनी बल्लेबाजी-गेंदबाजी और विकेटकीपिंग से कोई कमाल नहीं किया है.
बेन स्टोक्स यूनिक रिकॉर्ड
टेस्ट इतिहास में बेन स्टोक्स अनोखा कीर्तिमान रचने वाले पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी, विकेटकीपिंग किए बिना ही इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है. इतिहास में क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में बेन स्टोक्स ने इस तरह से यह पहली जीत दर्ज की है. इससे पहले ऐसे कोई और कप्तान ने टेस्ट मैच ऐसी जीत हासिल नहीं की है कि उस मुकाबले में कप्तान को कुछ करना ही न पड़ा हो. लेकिन बेन स्टोक्स ने यह कर दिखाया है और उन्होंने इस यूनिक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.