दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत में टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने की कवायद में स्टोक्स ने कराई बाएं घुटने की सर्जरी - IND vs ENG Test Series 2024

Ben Stokes undergoes left knee surgery : इंग्लैंड को अगले साल जनवरी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करना है. इससे पहले चोट से परेशान इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने अपने बाएं घुटने की सर्जरी कराई है.

Ben Stokes
बेन स्टोक्स

By PTI

Published : Nov 30, 2023, 1:48 PM IST

लंदन :अगले साल जनवरी में भारत में होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये फिट रहने की कवायद में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने बायें पैर की सर्जरी कराई है.

32 वर्ष के स्टोक्स इस साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन एशेज टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर सके थे और विश्व कप में भी बतौर बल्लेबाज ही खेले थे. उन्होंने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि वह विश्व कप के बाद आपरेशन करायेंगे.

स्टोक्स ने लंदन के क्रोमवेल हॉस्पिटल के बाहर बैसाखियों के सहारे खड़े अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा, 'भीतर और बाहर. अंडर द (नाइफ इमोजी) डन रिहैब शुरू'.

भारत में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होगी. इससे पहले इंग्लैंड टीम यूएई में दो सप्ताह अभ्यास शिविर में भाग लेगी.

स्टोक्स ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह 2024 आईपीएल नहीं खेलेंगे ताकि कार्यभार और फिटनेस का ध्यान रख सकें. वह आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी थे लेकिन चोट के कारण दो ही मैच खेल सके.

हालांकि, भारत की मेजबानी में हाल ही में संपन्न हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. स्टोक्स ने 6 मैचों की 6 पारियों में 50.66 के औसत और 89.14 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 304 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक भी जमाया. उका सर्वाधिक स्कोर 108 रन रहा.

ये भी पढ़ें :-

  • पोंटिंग ने वॉर्नर को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल करने का किया समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details