दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ben Stokes : वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए राजी हुए बेन स्टोक्स, वनडे रिटायरमेंट से लेंगे यू-टर्न - बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी और टेस्ट कप्तान बने स्टोक्स भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप में खेलते हुए नजर आयेंगे. ईसीबी के अनुरोध पर स्टोक्स वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेकर विश्व कप में खेलने के लिए राजी हो गए हैं.

Ben Stokes
बेन स्टोक्स

By

Published : Aug 14, 2023, 11:04 PM IST

लंदन : इंग्लैंड को पहली बार अपनी कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स वनडे विश्व कप में खेलने के लिए वनडे संन्यास से यू टर्न ले सकते हैं. रविवार को इंग्लैंड के सीमित ओवर के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा था वह टेस्ट कप्तान स्टोक्स को विश्व कप टीम में शामिल करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने यह भी खुलासा किया थी स्टोक्स को खेलने के लिए राज़ी करने के लिए सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर स्टोक्स के साथ बातचीत करेंगे.

वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे बेन स्टोक्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर है कि बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की बात को मान लिया है और वो वनडे रिटायरमेंट से लौटकर भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप में एक बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आयेंगे और वो गेंदबाजी नहीं करेंगे. साथ ही माना जा रहा है कि वो इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. बेन स्टोक्स की वापसी की इंग्लैंड फैंस के लिए राहत भरी खबर है.

आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे स्टोक्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर यह भी है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में खेलने के लिए बेन स्टोक्स आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे. अगर ऐसा होता है तो आईपीएल की मौजूदा चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह एक बड़ा झटका होगा. सीएसके ने भारी भरकम रकम देकर स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल किया था. घुटने की चोट के कारण स्टोक्स आईपीएल 2023 में भी सिर्फ कुछ मैचों में ही मैदान पर खेलने उतरे थे.

2022 में वनडे क्रिकेट से लिया था संन्यास
बेन स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में वनडे से संन्यास ले लिया था और हाल ही में उन्होंने 2024 की शुरुआत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने के लिए 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास लेने के अपने इरादे को दोहराया था. बता दें कि स्टोक्स ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 में इंग्लैंड को पहली बार विश्व चैंपियन बनाया था. स्टोक्स को फाइनल मैच में उनकी नाबाद 84 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से भी नवाजा गया था.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details